Upcoming CNG Car : मुंबई : नए साल मे बहुत से लोग नई कार खरीदना चाहते हैं। बहुत से लोग इस बात को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं कि अगले साल कौन सी नई कार आएगी। लाखों लोग जानना चाहते हैं कि अगले साल कौन सी सीएनजी कारें बाजार मे आ रही हैं। 2023 में Maruti Suzuki के साथ Tata Motors, Hyundai Motors, Kia Motors, Citroen और Toyota CNG कारें लॉन्च करेंगी। इनपर सभी का ध्यान है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत बढ़ाए है। इसलिए बाजार मे सीएनजी कार का बोलबाला है।
साल 2023 में लॉन्च होने वाली सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेजा भी शामिल होने की आशंका है। क्योंकि इसका सीएनजी वेरियंट में आ सकती है। कहा जा रहा है की, ब्रेजा सीएनजी पावर और माइलेज में बेहतर होगी। खबर है कि टाटा मोटर्स अगले साल अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी नेक्सॉन और पंच को भी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ ला सकती है। हालांकि अभी तक इस कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी सेगमेंट में अगले साल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ अपनी 3 लोकप्रिय कारें क्रेटा, वेन्यू और अलकाजार ला सकती हैं। (popular cars Creta, Venue and Alcazar with factory fitted CNG kit)
आगामी सीएनजी कारें मे किआ मोटर्स अगले साल अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस और सॉनेट को सीएनजी वेरिएंट मे पेश कर सकती है। इन दोनों सीएनजी कारों की टेस्टिंग की जानकारी सामने आ रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी सीएनजी वेरिएंट में आ सकती है। कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच, Citroen अपनी किफायती हैचबैक Citroen C3 को अगले एक या दो महीने में फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ लॉन्च कर सकती है।